Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Best photo editor apps for android हिंदी में |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Castle coming out of mobile screen
Castle coming out of phone Screen

Best photo editor apps for android हिंदी में | 

आज के समय में mobile photography का ज्यादा चलन हे हर कोई मोबाइल से फोटो क्लिक कर रहा है यहाँ तक की काफी सारे प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी मोबाइल फोटोग्राफी में विश्वास रखते है | फोटो खींचने के बाद उसे फ़ोन में ही एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड करदेते है | mobile को आप कही भी लेजा सकते है | और आजकल के फ़ोन काफी आधुनिक कैमरा हार्डवेयर के साथ आरहे है | 

फोटो क्लिक करने के बाद उसको एडिट करने के लिए एडिटिंग एप्लीकेशन की जरुरत होती है | इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा best photo editor apps for android . वो अप्प आपको कहाँ मिलेगी और उसकी क्या खासबात है ये सब मै आपको बताऊंगा इस आर्टिकल में | 


Best photo editor apps for android

1. Adobe Photoshop Express:Photo Editor Collage Maker

Best photo editor apps for android हिंदी में |
Source :- Google Play Store

इस app के लगभग 100,000,000+ downloads है और यह फोटोशॉप का ही मोबाइल रूप है | इस app के जरिये आप काफी तरीके से फोटो एडिट कर  सकते है | और एडिट करने के बाद फोटो आपकी मोबाइल गैलेरी में सेव होजाएगी | 

ये app  इसलिए अच्छा है क्यूंकि ये एडिट करने पर बाकि app  की तरह फोटो के रंगो को नहीं खराब करता | बल्कि जो रंग है फोटो में उन्ही को दिखता है | 

इस app के कुछ खास फीचर्स है

प्रेस्पेक्टिवे करेक्शन 

नॉइज़ हटाना 

बैकग्राउंड ब्लर 

बॉर्डर और टेक्स्ट लिखना 

कोलाज बनाना 

कलर करेक्शन 

रॉ फोटो एडिटिंग 

और भी बहुत कुछ | 

Best photo editor apps for android हिंदी में |

Best photo editor apps for android सीरीज में दूसरा नंबर है 

Adobe Lightroom – Photo Editor

Best photo editor apps for android हिंदी में |
Source :- Google Play Store

एडोबी फोटोशॉप के बाद अगला नंबर है एडोबी लाइटरूम का इस app  को भी लगभग 50,000,000+ लोगो ने इनस्टॉल किया है | इसे चलने के लिए एंड्राइड 5.0 या उससे ऊपर चलेगी | 
इस app  में भी आप Raw ,जपेग जैसे फोर्मट्स को एडिट कर सकते है | 

CLARITY, TEXTURE & DEHAZE जैसे फीचर्स इस app  को बढ़िया बनाते है और इसको इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है | 

लाइटरूम आपकी फोटोज को और भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है | 

 इस app में आपको टुटोरिअल्स भी मिलते है जिसके कारन आप फोटो एडिटिंग को सुधार सकते है | 

इस app के कुछ खास फीचर्स है

फोटोज को organise करना 

Inbuild प्रो कैमरा 

Curves 

Color mixer 

मल्टीप्ल फोटो एडिटिंग 

प्रीसेट बनाने | 

Best photo editor apps for android हिंदी में |

Best photo editor apps for android सीरीज में तीसरा नंबर है 

Photo Editor Pro

Best photo editor apps for android हिंदी में |
Source :- Google Play Store

इस app  को 10,000,000+ से ज्यादा बार इनस्टॉल किया गया है  और इसे आप एंड्राइड 4.3 से ऊपर चला सकते हो | 

ये app  उन लोगो के लिए है जो ज्यादा एडिटिंग नहीं जानते और प्रीसेट का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट करना पसंद करते है | 

इस app  से आप सोशल मीडिया साइट्स पर डायरेक्ट अपलोड कर सकते है | 

इस app के कुछ खास फीचर्स है

 इस app  प्रोफेशनल glitch इफ़ेक्ट 

Fisheye इफ़ेक्ट 

फोटो ब्लर इफ़ेक्ट 

Photo ब्लेंडिंग 

Light लीक जैसे प्रोफेशनल एफ्फेट्स 

बॉडी touch-up 

Collage मेकर | जैसी और भी बेहद सारे फीचर्स का इस्तमाल करके अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते है| 

Best photo editor apps for android हिंदी में |

Best photo editor apps for android सीरीज में  चौथा नंबर है 

PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker

Best photo editor apps for android हिंदी में |
Source :- Google Play store

इस app  चाहने वाले बहुत लोग है इसे लगभग 500,000,000+ से ज्यादा बार इनस्टॉल गया है| इसका इंटरफ़ेस इतना आसान है की कोई भी इसे चला सकता है |

इस app को आप फोटो एडिटर के साथ साथ collage मेकर मेमे मेकर तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो | इसके लिए चाहिए तो बस आपकी क्रिएटिविटी इस यह app एकदम फ्री है| हालाँकि इसका एक गोल्ड वैरियंट भी है जिसमे आपको प्रीमियम क्वालिटी के स्टीकर फोंट्स  जैसी काफी बेहतरीन चीजे मिलती है|

इस app के कुछ खास फीचर्स है

रिमिक्सिंग फोटोज एंड कलर्स

चैट विद फ्रेंड्स जिसमे आप दोस्तों को एडिटेड फोटो दिखा सकते हो|

ड्राइंग एंड स्केचिंग 

इन app contest जिसमे हजारो फोटोज अपलोड होती है आप भी हिस्सा ले सकते हो और

अपनी प्रतिभा दिखा सकते हो |

Best photo editor apps for android हिंदी में |

Best photo editor apps for android सीरीज में  पांचवा नंबर है 

Snapseed

Best photo editor apps for android हिंदी में |
Source :- Google Play Store

यह app मुझे सबसे ज्यादा पसंद है यह गूगल द्वारा बनाई गयी है और इसमें फोटो एडिट करते टाइम क्वालिटी खराब नहीं होती | 

इस app में बहुत सारे टूल्स है जो प्रोफेशनल के साथ साथ बिगिनर भी इस्तेमाल कर सकता है |

गूगल इस app का टुटोरिअल भी देता है की आपको इसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए |

इस app के कुछ खास फीचर्स है

Tune इमेज

प्रेस्पेक्टिवे एडजस्टमेंट

WB वाइट बैलेंस

Glamour ग्लो

टोनल कंट्रास्ट 

फेस एनहांसमेंट

डबल एक्सपोज़र इत्यादि |

Best photo editor apps for android हिंदी में |

तो ये थी कुछ मेरी पसंदीदा Best photo editor apps for android.आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे|

आप अपना कोई भी सवाल सवाल जवाब में मुझसे पूछ सकते है |

इस आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद|

Photoshop और lightroom में क्या अंतर है यहाँ पड़े |

Use this Embed Code to Post Info-graphic on your website

Best Editing Apps for Android
Here are some best photo editing apps for android that you must use to make your Instagram feed amazing.

best editing apps for android
Best editing apps for android

More to explorer

Comments are closed.