Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

फोटोशॉप और लाइटरूम में क्या फरक है | कोनसा सॉफ्टवेयर बेस्ट है फोटो एडिटिंग के लिए|

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Photoshop Icon on a Desktop
Photoshop Icon on a Desktop

फोटोशॉप और लाइटरूम में क्या फरक है | कोनसा सॉफ्टवेयर बेस्ट है फोटो एडिटिंग के लिए|

आप में से बहुत से लोगों का यह सवाल होगा कि फोटोशॉप  या   लाइट रूम  में से कोनसा सॉफ्टवेर इस्तेमाल करे |

इसका उत्तर आसान भाषा में यह है की यह पूरा का पूरा आपके काम पर निर्भर करता है की आपको कोनसे सॉफ्टवेयर की ज्यादा आवश्यकता हैआपको आसानी से समझ में आये इसके लिए यह आर्टिकल आपके लिए और ज्यादा डिटेल में लिखा गया है | क्यूंकि हमारा मानना है की  हर चीज का मूल जानलेने से उसके बारे में काफी ज्ञान हो जाता है |

पहले तो यह समझते है की फोटोशॉप क्या होता है |

फोटोशॉप एक एडोबी कंपनी का सॉफ्टवेयर है जो की न केवल फोटोग्राफर्स बल्कि ग्राफिक डिजाइनर , आर्किटेक्ट , पब्लिशर्स,जैसे बहुत से लोगो क लिए बनाया गया है |

यह सॉफ्टवेयर का बाप है | और नए अपडेट्स  में तो आप फोटोशॉप में कुछ हद तक वीडियो भी एडिट कर सकते हो | फोटशॉप में आप फोटो को तोड़ मरोड़ कर कुछ भी बना सकते है |

अब समझते है की लाइटरूम क्या है और यह किसके लिए बना है |

लाइटरूम भी एडोबी द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है | यह सॉफ्टवेयर को फोटोशॉप के कुछ टूल्स द्वारा तोड़ मरोड़ कर ही बनाया गया है | लाइटरूम सिर्फ और सिर्फ फोटोग्राफर्स के लिए बना है |

लाइटरूम से आप Raw फॉर्मेट की इमेज को भी एडिट कर सकते है व् काफी हद तक बदलाव कर सकते है |

लाइटरूम आपकी फोटोज को एक जगह पर इक्कठा करने उनका समूह बनाने व् उन्हें एडिट करने की भी सहूलियत देता है |

 लाइटरूम एक तरह से फोटो मैनेजिंग व् फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है |

फोटोशॉप में आप एक समय में जो इमेज एडिट करते है उसे सेव करना जरुरी होता है फोटोशॉप के बंद होने से आपका किया हुआ काम डिलीट होजाता है अगर अपने उसे सेव नहीं किया है तो | लेकिन लाइटरूम एक नॉन डेसट्रक्टिवे सॉफ्टवेयर है इसमें कही भी सेव का बटन नहीं मिलता है आपको केवल फोटो एडिट करनी है और लाइटरूम उसे खुद हे सेव करदेगा |

लाइटरूम कब इस्तेमाल करे |

अगर आपकी फोटो RAW फॉर्मेट में है तो पहले अपनी फोटोज को लाइटरूम में लेकर आये क्यूंकि लाइटरूम आपको सारी की सारी इमेजेज का लाइव प्रीव्यू देदेगा | लाइटरूम एक RAW  फाइल एडिटर भी  है | फोटो को इम्पोर्ट कर मैनेज करने में आसानी होगी इसके बाद आप एक एक करके फोटो में बेसिक एडिट्स कर सकते है

जैसे की कलर सही करना , फोटो को एडजस्ट करना , क्रॉप करना इत्यादि |

लाइटरूम सिखने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती क्यूंकि इसमें आपको कुछ टूल्स व् स्लाइडर की नॉलेज होनी चाहिए |

वही फोटोशॉप तब इस्तेमाल करना चाहिए जब आपको लगे की आपकी फोटो के अंदर काफी ज्यादा बदलाव की आवश्यकता है | जैसे की होराइजन ठीक करना , किसी वस्तु को हटाना किसी भी चीज का रंग बदलना , बैकग्राउंड को बदलना इत्यादि | फोटोशॉप में आप खराब से खराब स्किन टोन को सही कर सकते हो |

जिस जगह पर आप लाइटरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते वहां फोटोशॉप इस्तेमाल होता है |

यही तक था यह आर्टिकल आशा करता हु की आपको पसंद आया होगा | अगर पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और न भूले की आप कोई भी सवाल मुझसे पूछ सकते है लिघ्टरूम या फोटोशॉप ही नहीं फोटोग्राफी से सम्बंधित कोई भी सवाल, सवाल जवाब वाले पेज पर आकर पूछ सकते है |

आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यावाद

मानसून फोटोग्राफी टिप्स जानिए |

More to explorer

Comments are closed.