Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Google camera app apk download Kaise kare.

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Google camera app apk download kaise kare.

Screen Shot from google  playstore
Source : Google Play Store

क्या आप भी अपने फ़ोन की कैमरा app से ज्यादा कुछ नहीं कर पाते है ? क्या आप भी मोबाइल फोटोग्राफी में इंट्रेस्टेड है | तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसे अंत तक पढ़े | 

Google camera app apk download कैसे करे ये सबसे बड़ा सवाल है | गूगल  कैमरा के क्या फीचर्स है और क्या है google camera app इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ठीक से समझ आजाएगा | और यह भी की आपके लिए क्यों जरुरी है गूगल कैमरा app | 

क्या है Google Camera App 

Source Google
Source : Google

Google camera app एक camera application है जिसे गूगल ने खुद डिज़ाइन किया है | 

ये app एंड्राइड users के लिए उपलब्ध है | शुरुआती तोर पर इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता था जिसके पास android 4.4  या उससे ऊपर का version हो | लेकिन अब google ने google camera app को केवल अपने devices जैसे की नेक्सस एंड पिक्सेल के लिए ही सिमित रखा है | 

लेकिन आप फिर भी Google Camera app को डाउनलोड कर सकते है | Google Camera app को डाउनलोड करने से पहले आइये जानते है इस app  के कुछ खास फीचर के बारे में | 

Motion फीचर 

Wccftech Google Camera 6.0
Source : Wccftech

इस फीचर में आप बिलकुल iPHONE जैसी ही तस्वीर ले सकते है | जैसे iPhone में मूविंग इमेजेज होती है बिना आवाज के साथ आपको बिलकुल वैसी इमेजेज मिलेगी Google Camera app के जरिये अपने किसी भी एंड्राइड डिवाइस में | 

इस फीचर में कैमरा कुछ समय के लिए लगातार फोटो खींचता है और उन फोटो को वीडियो की तरह आपको एक सतह जोड़कर दिखता है लेकिन बिना आवाज के इस वजह से उसका नाम मूविंग इमेजेज भी है |

वीडियो Stabilization 

Source : Google
Source :- Google

इस Google Camera app में आपको fused यानि मिक्स तकनीक देखने को मिलेगी जिसमे optical और electronic  stabilisation को एक साथ जोड़कर एक अछि smooth वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो बिना किसी कैमरा शेक के | 

यह तकनीक यहां तक रोलिंग शटर को भी ठीक करती है | 

Smartbust फीचर 

आप कहेंगे की यह burst फीचर आपके camera में भी है जो एक साथ शटर बटन दबाने पर बेहद सारी इमेज क्लिक करता है तो इस फीचर में क्या नयी बात रही | 

दरअसल इस फीचर को स्मार्ट burst  मोड का नाम दिया गया है | जिसके कारन आप एक साथ 10 फोटोज तो खीचेंगे ही इसके साथ साथ Google Camera app आपको उसमे से सबसे अछि फोटो का चयन करके भी आपको दिखाएगा 

जिसके कारन आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी | 

Photo Sphere

Google Camera app ka यह सबसे शानदार फीचर है वो इसलिए की इस फीचर के कारन आप अपने आसपास की चीजों का Photo Sphere बना सकते है यानि एक 360 फोटो | इस फोटो के जरिए आप अपने आसपास की दुनिया को लोगो से रूबरू करवा सकते हो |

इसके साथ साथ ही इस app  में पोर्ट्रेट मोड , पैनोरमा , slowmotion वीडियो , AR stickers जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स है और google  कुछ न कुछ फीचर इसमें ऐड करता रहता है | 

पहले ये एप्लीकेशन play स्टोर पर बड़ी आसानी से मिलजाती थी | लेकिन अब इसको डाउनलोड करने के लिए नॉन गूगल devices  में apk डाउनलोड करना पड़ता है | 

APK क्या होता है 

PC Tech Magazine
Download Apk File Image
Source : PC Tech Magazine

Android application package एक फाइल फॉर्मेट होता है | जिसे आप किसी भी एंड्राइड devices पर बेझिजक इनस्टॉल कर सकते है |

लेकिन अपने रिस्क पर|

Google Camera app download करने लिए Download बटन पर क्लिक करे |

Image result for download now button

तो यह था Google Camera app के बारे में मुझे इसके जो फीचर्स पसंद थे वो इस आर्टिकल में लिखदिये है | आप भी कमेंट करके जरूर बताये की आपको कोनसे फीचर्स पसंद है | 

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद | 

यहाँ  देखे कोनसी  है Best Editing app for Android | 

More to explorer

Comments are closed.