Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Indian Wedding Photography Tips in Hindi |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Indian Wedding Photography Tips in Hindi |

Bride Mehndi Hand wedding tips
Bride Mehndi Hand

Indian Wedding किसी भी घर में सबसे बड़ा त्यौहार मन जाता है | सभी सम्बन्धी रिश्तेदार यार दोस्त एक साथ इक्कठा होते है और ख़ुशियाँ बटोरते है | और अपने साथ काफी यादें लेकर जाते है | इन यादो को कैमरा में कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स को बुलाया जाता है | और फोटोग्राफर्स ये ध्यान रखते है की सबकुछ एक दम अच्छे से कैसे हो | यदि आपको भी किसी ऐसी ही शादी का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिसमे आप पहली बार wedding photography करने वाले है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है | 

तो ये है कुछ Indian Wedding Photography Tips in Hindi किसी भी नए फोटोग्राफर के लिए | 

1 Shots का चयन पहले से करले | 

Girl clicking photo in wedding
Girl Clicking Photo in Wedding

कई बार ऐसा होता है की आप शादी में जाते है और इतने काम के कारन आपको पता ही नहीं रहता की कोन कोन से शॉट्स अपने कैप्चर करने है | और इसमें ही आपके सारे अच्छे अच्छे मोमेंट्स मिस होजाते है | बेहतर यही रहेगा एक दिन पहले अपने shots का चयन करले या तो दिमाग में या फिर आधुनिक तरीका है Pinterest जहाँ आपको बेहद अच्छे आइडियाज मिल जाएंगे की किस तरह के शॉट्स आपको खींचने है | उन पिंस को आप अपने फ़ोन में सेव करके शादी के दिन कभी भी देख सकते हो | 


2. सभी परिवार वालो को अच्छे से जानले | 

Wedding group photos
Wedding Group

शादी में सबसे जरुरी दूल्हा दुल्हन के बाद उनके रिश्तेदार होते है | तो आपके लिए यह जरुरी है की आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद से दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के चेहरे ध्यान में रखले ताकि आपको फोटो खींचते समय दिक्कत ना आये और कोई भी रिश्तेदार छूट न जाए | 


3. अक्सेसरीज़ , डेकोरेशन का रखे ध्यान | 

Wedding Decoration Indian Wedding
Wedding Decor

रिश्तेदारों के साथ साथ जरुरी है की शादी की जरुरी चीजे जैसे की रिंग्स, ड्रेस्से , डेकोरेशन , खाने का टेबल , फ्लावर्स या और कोई डिटेल जो आपको पसंद आये उसका फोटो जरूर खींचे | आपके क्लाइंट ने जो भी पैसा लगाया है वो इन्ही सब चीजों में दिखेगा और जब वह इन सब चीजों को बाद में देखेगा तो उसे ख़ुशी मिलेगी और गर्व महसूस होगा | साथ ही साथ यह आपकी एल्बम की शोभा भी बढ़ाते है | 


4. रिसेप्शन में जरूर दिखाए फोटोज 

wedding photos presentation

शादी खुद ही एक ऐसा इवेंट है जहां  से आप अच्छे क्लाइंट्स बना सकते है | अगर शादी के बाद रिसेप्शन होने वाला है तो उसमे अपनी फोटोज को दिखाना न भूले | या फिर अगर pre-वेडिंग भी अपने ही शूट किया है तो उसकी फोटोज भी वहां दिखाए | फोटोज के साथ साथ अपना नाम और मोबाइल नंबर भी छोड़े | इससे आपको आने वाले टाइम में काम मिलने के आसार और भी बढ़ जाएंगे | 

5. सही लाइट का इस्तेमाल करे | 

Studio  lights for Indian Wedding
Studio Lights : Pexels

Indian Wedding ज्यादातर रात में होती है | और रात में डेकोरेशन लाइट के साथ साथ डांस फ्लोर की लाइट्स भी होती है | आपको अपने साथ हमेशा एक्सटर्नल फ़्लैश , स्ट्रोबस , या जो भी लाइट जिसे आप अच्छे से इस्तेमाल करना जानते है रखना चाहिए | और ध्यान रहे की हमेशा डिफ्फुसेड लाइट का ही इस्तेमाल करे | हार्ड लाइट से चहरे और फोटो दोनों खराब लगती है और कोई हार्ड लाइट पसंद नहीं करता जबतक की वह क्रिएटिव तरिके से इस्तेमाल न की जाए | 


6. दूल्हा दुल्हन के पोर्ट्रेट्स को रखे रेडी | 

Indian Wedding Couple and Sunset
Couple and Sunset

आपके पास शादी में बहुत ही काम समय होता है | याद रहे जब आप शॉट सिलेक्शन कररहे हो तो उसमे आप दूल्हा दुल्हन के पोसेस और कितने शॉट्स आपको चाहिए वो सब त्यार रखे | pinterest पर आपको बहुत से इंस्पिरेशन मिल जाएंगे कपल फोटोग्राफ्स के इसको सेव करके आप अपना और अपने क्लाइंट का समय बचा सकते है | आजकल बहुत से क्रिएटिव शूट्स भी होने लगे है जिइनसे inspire होकर आप अपने तरीके से दूल्हा दुल्हन के फोटोग्राफ्स खींच सकते है | 


Indian Wedding Photography Tips in hindi  में अगला टिप है 

7. अपने इक्विपमेंट को अछे से जांच ले | 

Photography Equipments for Indian Wedding
Photography Equipments

एक रात पहले अपने सारे इक्विपमेंट्स जैसे कार्ड्स , बैटरीज, लाइट्स, उम्ब्रेल्लास, स्टैंड्स, लेन्सेस इत्यादि को अचे से चेक करले | अपने खाली कार्ड्स को दुबारा देखले कही उनमे कोई जरुरी डाटा तो नहीं जो आपको कॉपी करना हो | बैटरी चेक करले की चार्ज है या नहीं | अक्सर Wedding Photography में बैटरी खत्म होजाती है तो बढ़िया यही है की आपके पास एक्स्ट्रा बैटरी रहे | और अपने फ़्लैश की बैटरीज को भी अच्छे से चार्ज करले | 

हो सके तो एक स्पेयर कैमरा लेले | इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का कोई भरोसा नहीं कब साथ छौड़दे ऐसे में यदि आपके पास एक एक्स्ट्रा कैमरा होगा तो आपको आसानी रहेगी अपना फंक्शन कवर करने में | 


8. Assistant साथ में जरूर रखे |

Guy Holding a camera ready for Indian wedding
Guy holding Camera

आपको Indian Wedding Photography करने में बहुत मेहनत करनी पढ़ सकती तो ऐसे में अच्छा यही रहेगा की आप अपने साथ में एक assistant  रखले | आपको बहुत बार लेंस चेंज करना पढ़ सकता है , बैटरी बदकनी पढ़ सकती है , लाइट का एंगल भी चेंज करना पढ़ सकता है | ऐसे में आप अकेले सभी काम नहीं कर पाएंगे अपने किसी दोस्त जिसे फोटोग्राफी सिखने में दिलचस्पी हो | या फिर किसी से भी आप इसके लिए पूछ सकते है | हाँ यह बात भी है की आपको उन्हें साथ साथ सीखना भी पड़ेगा Wedding Photography के बारे में | 

अपनी नॉलेज जरूर शेयर करे | शेयर करने से ये और भी ज्यादा बढ़ेगी | 

Indian Wedding Photography Tips in Hindi में आखिरी और सबसे जरुरी टिप है | 

मजे करना न भूले | 

देखिये माना की आपके काम में बहुत प्रेशर होगा फोटोज खींचने का लेकिन यह भी ध्यान रखे की आप एक खुशिओ वाली त्यौहार में जा रहे है | यदि वो टेंशन आपके चेहरे पर दिखेगी तो आपके कारन वहां का माहौल बिगड सकता है | अपने चेहरे पर एक मुस्कान रखे और अपने काम को एन्जॉय करे | विश्वास करिये आपकी फोटोज में बहुत सुधार होगा | 

Indian Wedding Photography tips in Hindi pdf यहाँ से डाउनलोड करे |

इसी के साथ में Indian Wedding Photography Tips in Hindi का यह आर्टिकल खत्म करता हूँ की आपको यह आर्टिकल समझ में  आगया होगा | 

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसको शेयर करना न भूले | 

आगे पढ़िए कोनसा कैमरा है बेस्ट कैमरा 40000 की रेंज में… 

More to explorer

Comments are closed.