Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

ISO in Photography क्या होता है ? Digital Photography में इसका क्या उपयोग है |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Camera films with different ISO
Camera films with different ISO

ISO in Photography क्या होता है ? Digital Photography में इसका क्या उपयोग है |

ISO भी शटर और अपर्चर की तरह फोटो को एक्सपोज़ करने में सहायता करता है |  लेकिन अक्सर बहुत से लोग ISO   को ठीक से समझ नहीं पाते |  इस आर्टिकल में मैं आपको ISO  को बेहद ही आसान भाषा में  सिखाने की कोशिश करूंगा |

ISO  सीखने से पहले यदि आप नहीं जानते कि अपर्चर या शटर किसे कहते है |

 यहां क्लिक करके जानें कि अपर्चर क्या होता है शटर स्पीड किसे कहते है |

Code for Embedding the info-graphic

<blockquote class="embedly-card"><h4><a href="https://photobasics.in/wp-content/uploads/2019/07/0-3.png">null</a></h4><p>null</p></blockquote>
<script async src="//cdn.embedly.com/widgets/platform.js" charset="UTF-8"></script>

 ISO को बेहद ही आसान भाषा में यूं कहा जा सकता है कि यह एक इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्टैंडर्डज़ेशन है |   जो किसी भी चीज के एक वैल्यू डिसाइड करती है जो कि स्टैंडर्ड हो जाती है|   फोटोग्राफी में ISO   कैमरा सेंसर की लाइट के प्रति संवेदनशीलता को  मानकीकृत  करता है | यह उस समय की बात है जब फोटोग्राफी एक  रील के द्वारा की जाती थी  जिसे तकनीकी शब्दों में फिल्म भी कहा जाता है |

 उस समय में इसे फिल्म स्पीड कहा जाता था|   फिल्म की संवेदनशीलता को मानकीकृतकरना  बेहद आवश्यक था |   इसके जरिए  आप एक जैसे ISO  की फिल्म को किसी भी कैमरा में उपयोग कर सकते थे | 

 पहले के समय में विभिन्न विभिन्न  फिल्म स्पीड की  फिल्म आया करती थी लेकिन आज के डिजिटल समय में सभी की सभी फिल्म स्कोर एक स्टैंडर्ड ISO   का रूप देकर सेंसर में डिजिटलाइज कर दिया गया है|


Like my work ? Show your love to the website by buying us a Coffee :)

Buy me a coffeeBuy me a coffee

 जिसे आप कैमरा के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं |  जैसे कि मैंने  लिखा  की ISO  फिल्म कि यह सेंसर की संवेदनशीलता को कहा जाता है आप जितना ISO  नंबर को बढ़ाएंगे  उतना ही कैमरा सेंसर लाइट के प्रति संवेदनशील होता जाएगा |

पहले के समय में मान लीजिए आप ISO 100   फिल्म का इस्तेमाल अपने कैमरा मे कर रहे हैं और आपको आवश्यकता है ज्यादा ISO   वाले फिल्म की उस समय आपको  पूरा रोल खत्म करने का इंतजार करना पड़ता था |

 लेकिन आज के समय में यह बहुत आसान है आप अपने कैमरे के बटन मात्र से ही इसका नंबर बढ़ा कम कर सकते हैं|

ISO  कहां इस्तेमाल होता है |

ISO का सही सवाल समझाने के लिए आपको एक उदाहरण देता हूं |

 मान लीजिए कि आप स्ट्रीट लैंप के नीचे किसी बच्चे का फोटोग्राफ खींच रहे हैं आपने अपना अपर्चर वैल्यू कम किया हुआ है और आपका शटर स्पीड भी इतना कम है जिससे की आपके कैमरा में मोशन बलर ना आए लेकिन आपकी इमेज अभी भी अछे से एक्सपोज्ड या ब्राइट नहीं है | इस स्थिति में आप ISO  को बढ़कर यानि कैमरा सेंसर की संवेदनशीलता को बढ़ाकर  एक अच्छी एक्सपोज्ड फोटो को  खींच सकते हैं |

ISO   सिर्फ   एक्स्पोज़र ही नहीं बदलता है|

 बल्कि ISO   को बढ़ाने से  आपकी फोटो के अंदर डिजिटल नॉइस  भी आ जाता है |  यह डिजिटल नॉइस  आपकी फोटो की क्वालिटी को गिरा देता है  फिर चाहे आपने कितनी अच्छी तस्वीर क्यों न खींची हो |

 हो सकता है कि आपके कैमरा की एलसीडी पर यह डिजिटल नॉइस ना दिखे लेकिन जब आप अपनी फोटो को प्रिंट करवा दोगे या फिर उसे कंप्यूटर स्क्रीन या बड़ी स्क्रीन पर देखोगे तो यह डिजिटल नॉइस आपको साफ-साफ दिखाई देगी |

 नीचे एक इमेज के जरिए मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि डिजिटल  नाइस असल में दिखती कैसी है 

Digital noise comparison
Digital noise comparison

नीचे दी गई इमेज में ISO स्केल है जो की सभी कैमरा में एक जैसा ही होता है |

ISO Scale
ISO Scale

कम ISO जैसे की 50 पर सेंसर लाइट  के प्रति  कम संवेदनशील होगा और ज्यादा इसे  जैसे कि 6400 पर  सेंसर लाइट के प्रति ज्यादा संवेदनशील  होगा |

ISO को कैसे चुने |

अपने कैमरा में P  मोड को चुने इस मोड में आप केवल ISO  को ही चेंज कर पाएंगे |

बाकि दो सेटिंग्स अपर्चर और शटर स्पीड कैमरा खुद तय करलेगा |  इस मोड को प्रोग्राम मोड  भी कहा जाता है|

आप लोगों के लिए एक होमवर्क |

 अपने कैमरा में P  मोड का चयन करें | ISO  को 100 पर रखे  और  दिन के समय बाहर जाकर एक गिलास की तस्वीर खींचे |

 अब धीरे-धीरे ISO   का नंबर बढ़ाएं  जब तक कि आपके कैमरा में  आखिरी ISO  नंबर न आजाए एक एक करके तस्वीर लेते रहे |

 अब गिलास को अंदर लेकर आए  और अंदर भी  एकदम पहले के जैसे  फोटो खींचे  लेकिन इस बार शुरुआत  सबसे ज्यादा ISO   से करें |

 दोनों स्थिति में  आपके हिसाब से  जो एकदम सही एक्सपोज्स इमेज है उसे मेरे साथ शेयर करें |  आप यह फेसबुक ग्रुप Photography for Beginners पर शेयर कर सकते है |

अपने इस होमवर्क से क्या सीखा मुझे जरूर बताएं |  और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले |

 धन्यवाद |

Also Learn :-

More to explorer

Comments are closed.