Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Portrait Photography Ideas, Tips हिंदी में |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Portrait Photography Ideas, Tips and more…

Portrait फोटोग्राफी की टिप्स से पहले आइए जानते है की पोर्ट्रेट् किसे कहते है | पोर्ट्रेट की परिभाषा कुछ इस तरह से है “किसी व्यक्ति की पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफ या उत्कीर्णन, विशेष रूप से केवल चेहरे या सिर और कंधों का चित्रण “ आसान शब्दों में किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी को छवि में उतरना ही असल पोर्ट्रेट कहलाता है जो इंसान जैसा है वैसा ही उसे दिखाना | लेकिन आज के समय में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है हर कोई अपनी तस्वीर से खुद की पहचान छुपाकर कोई और दिखने का दिखावा करता है | 

फैशन पोर्ट्रेट्स को ही लेलीजिये वहाँ ये सब करना जरुरी हो जाता है | क्यूंकि अगर अच्छा दिखेगा नहीं तो बिकेगा नहीं | 

मै इस आर्टिकल में आपको वो सभी तरीके बताऊंगा जो एक पोर्ट्रेट को अच्छा दिखने में फोटोग्राफर यानि आपकी सहायता करेंगे | फिर चाहे वो कोई कमर्शियल पोर्ट्रेट हो या फिर कोई स्टोरी टेलिंग पोर्ट्रेट | 

Portrait Photography Ideas / tips में पहली टिप है 

लाइट का सही इस्तेमाल 

A Man Watching Sun
Source : Pexels

ये बात तो आप भली भांति जानते ही होंगे की फोटोग्राफी में लाइट ही है सबसे महत्वपूर्ण चीज को आपकी फोटो को बिगाड़ भी सकती है और बना भी सकती है | अपने लाइट सोर्स का हमेशा ध्यान रखे | 

ध्यान रखे की आपकी लाइट किस तरफ से आरही है फोटो खींचने से पहले ये चीजे जरूर पूछे खुद से | 

क्या आप लाइट सोर्स को कण्ट्रोल कर सकते हो ? क्या आप लाइट सोर्स की जगह को बदल सकते हो?

यदि नहीं तो आप अपने सब्जेक्ट की जगह को जरूर बदल सकते हो | इन सभी सवालो का उत्तर जब आपको मिल जाए उसके बाद सब्जेक्ट को अपनी जरूरत के हिसाब से position करे | 

टिप :-

अगर नेचुरल लाइट ही सबसे बड़ा सोर्स है आपके लिए जो की बहोत ही बेहतरीन है तो हमेशा ध्यान रखे सुबह जल्दी या शाम के समय ही शूटिंग करे | दोनों वक्त सूरज लगभग  45 डिग्री पर होता है और आपको एक अछि सॉफ्ट लाइट मिलती है | इसके साथ साथ आपको बैकग्राउंड में आस्मां का रंग भी काफी अच्छा मिल जाता है | जिसकी वजह से आपकी फोटो एकदम अलग हटके दिखती है| 

उदहारण :-

मान लीजिये आपका सब्जेक्ट सूरज की तरफ पीठ करके खड़ा है और अब आप उसकी फोटो खींच रहे है तो वो एकदम काली आरही है या काम लाइट आरही है || आपने एक्सपोज़र को बढ़ा कर भी देख लिया लेकिन अब बैकग्राउंड काफी ज्यादा ब्राइट होगया इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?

आप अपने सब्जेक्ट के साथ अपनी जगह बदल लीजिये ऐसा करने से सब्जेक्ट आपके और सूरज के सामने होगा यानि सूरज आपके पीछे की तरफ होगा और इससे लाइट एकदम सही सब्जेक्ट पर पड़ेगी | 

और दूसरे केस में अगर आप चाहते है की सब्जेक्ट वही खड़ा रहे सूरज की तरफ पीठ करके और बैकग्राउंड भी ज्यादा ब्राइट न हो तो इसके लिए आप Potrait Photography Ideas/ Tips में अगली टिप देखे | 

रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करे | 

रिफ्लेक्टर का काम लाइट को रिफ्लेक्ट करना होता है यह गोल्डन एंड सिल्वर कलर में आता है | 

कुछ इस तरह से दीखता है रिफ्लेक्टर 

मात्र 400 -800 रूपए की इन्वेस्टमेंट में आप अपने लिए एक अच्छा रिफ्लेक्टर खरीद सकते है | 

ऊपर दिए गए उदाहरण में यदि आप चाहते है की आपका सब्जेक्ट वही खड़ा रहे जहाँ खड़ा था तो उस स्थिति में आप रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करे | 

रेफ्लेक्टर किसी तीसरे आदमी की मदद से सब्जेक्ट के शोल्डर से लगभग 45 डिग्री के एंगल पर रखे इस तरह की सूरज की रोशनी रिफ्लेक्टर से टकराकर सीधा सब्जेक्ट के ऊपर पड़े और आपका सब्जेक्ट एक दम अच्छे से लिट होजाये |

Check best price button

Portrait Photography Ideas में तीसरे नंबर पै है

अपर्चर और लेंस सही चुने | 

Lens Image from Pexels
Lens Image from Pexels

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में ज्यादातर फ्रेम का एरिया सब्जेक्ट ही कवर करता है तो ऐसे में जरुरी हो जाता है की आप एक टाइट फोकल लेंथ वाले लेंस का चुनाव करे | यदि आप वाइड लेंस चुनते है तो आपके सब्जेक्ट का चेहरा डिसटॉर्ट होने के ज्यादा चान्सेस रहते है | 

और साथ ही साथ आप आसपास की बेकार की चीजों को भी अपने फ्रेम में कैप्चर कर बैठते है जिनकी आपको जरूरत भी नहीं होती | पोर्ट्रेट फोटोग्राफी मे ज्यादातर प्राइम लेंस का ही इस्तेमाल होता है | प्राइम लेंस एक फिक्स्ड फोकल लेंथ का लेंस होता है जिसका अपर्चर साइज नार्मल लेंस के मुकाबले काफी बड़ा होता है | यह लेंस फ़ास्ट लेंस भी कहलाते है और इनकी अपर्चर value f /1.8, f/2 तक चली जाती है | 

जिसके कारन आपको काफी अच्छा बैकग्राउंड ब्लर मिलता है और एक दो स्टॉप लाइट भी ज्यादा अंदर आती है | 

Teaching people to click better portraits
Take better portraits using these tips

यहाँ पढ़े कोनसा लेंस क्या करता है | और लेंस कैसे काम करते है 

ज्यादातर लोग 85 mm या 50 mm लेंस का चुनाव करते है लेकिन ऐसा जरुरी नहीं की आप kit लेंस से अच्छे पोर्ट्रेट नहीं खींच सकते | आपको बस कुछ खास चीजों का ध्यान रखना है | 

अपने सब्जेक्ट को बैकग्राउंड से आगे रखे | 

यदि आपके पास 18-55 लेंस है या और कोई किट लेंस है तो पीछे जाकर सबसे ज्यादा फोकल लेंथ पर ज़ूम करले | 

अपर्चर नंबर को सबसे काम करले | आपकी फोटो का बैकग्राउंड बिना प्राइम लेंस के ही ब्लर हो जाएगा | 

फोकस सही रखे 

focus on eye image
Focus on Eye

जैसा की अपने देखा हम पोर्ट्रेट के लिए सबसे कम अपर्चर नंबर को चुन रहे है | इसका मतलब ये हुआ की हमारी डेप्थ ऑफ़ फील्ड काफी काम होगी ज्यादातर एरिया ब्लर आएगा | यदि आप चाहते है की आपका पोर्ट्रेट एकदम सही फोकस में दिखे तो हमेशा अपने सब्जेक्ट की आँखों पर फोकस करे | क्यूंकि इंसान जब भी किसी को देखता है तो सबसे पहले उसकी आँखों को ही देखता है | अगर आँखे ही फोकस में नहीं रहेगी तो अच्छा पोर्ट्रेट नहीं आएगा | ऐसा माना जाता है की आँखे ही इंसान की असलियत को बयान करती है इसलिए आपका फोकस हमेशा आँखों पर ही होना चाहिए | 

सही जगह पर फ्रेम काटे | 

Cropping Guide for Portrait
Portrait Cropping Guide

बहुत से नए फोटोग्राफर्स ये गलती बार बार करते है जिसकी वजह से उनके पोर्ट्रेट्स अच्छे नहीं लगते | 

आप काफी बार फोटो खींचते समय यह ध्यान नहीं रखते की सब्जेक्ट को कहाँ तक फ्रेम में लेना है | इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स निचे फोटो में दी गयी है | 

हरी लाइन वो जगह है जहां आप फ्रेम कट कर सकते है | और लाल लाइन वो जगह है जहाँ आपको फ्रेम कट नहीं करना चाहिए ऐसा जरुरी नहीं की मई कह रहा हु तो आप मानले | आप इस बात को आज़मा कर देखिये | खुद जान जाएंगे की पोर्ट्रेट खींचते समय हमें कहाँ तक क्रॉप करना चाहिए | 

सही शटर स्पीड से फ्रीज करे सब्जेक्ट को | 

Portrait Photography Ideas, Tips हिंदी में |
Different Shutters

यदि आप शटर स्पीड के बारे में जानते है तो इसे पढ़ते रहिये और यदि नहीं  तो यहां पड़े शटर स्पीड के बारे में | 

अपने सही अपर्चर तो चुनलिया और फोकस भी सही जगह कर लिया लेकिन अगर आपकी शटर स्पीड जरुरत से काम हुई तो आपके कैमरा शेक से ब्लर फोटो के ज्यादा चान्सेस है | ऐसे में सलाह दी जाती है की आप अपनी शटर स्पीड को निर्धारित फोकल लेंथ से ज्यादा रखे | 

उदाहरण के तोर पर यदि आपकी फोकल लेंथ 85 mm है तो आपकी सबसे पास की जो भी शटर स्पीड होगी | जैसे की 1/90 तो यही आप रखे | ऐसा करने से आपके कैमरा शेक होने के बावजूद पोर्ट्रेट शार्प आएगा | 

एक्सपोज़र कंपनसेशन का करे इस्तेमाल 

बहुत सी बार आपकी फोटो तो अच्छे से एक्सपोज्ड होती है लेकिन स्किन टोन कभी डार्क तो कभी ब्राइट होती है स्किन टोन को एक दम सही कैप्चर करने के लिए आप एक्सपोज़र कंपनसेशन का इस्तेमाल कर सकते है | 

एक्सपोज़र कंपनसेशन क्या होता है ?

एक्सपोज़र कंपनसेशन को आसान भाषा में इस तरह से समझा जा सकता है की जो आपका निर्धारित एक्सपोज़र है TTL मीटर पर उसको अपनी जरुरत के हिसाब से कम  या ज्यादा करना | 

कहां करे एक्सपोज़र कंपनसेशन का इस्तेमाल| 

यदि आप किसी ऐसे सब्जेक्ट को कैप्चर कररहे है जिसकी डार्क स्किन टोन है तो उस स्थिति में आप एक्सपोज़र रीडिंग से एक या दो स्टॉप जायदा अपनी जरुरत के हिसाब से रीडिंग लेकर फोटो खींच सकते है | ध्यान रहे की रीडिंग केवल स्किन टोन की ही लीजये ना की कपड़ो की | 

और इसका उल्टा यदि आपकी स्किन टोन ब्राइट है तो आप अपनी रीडिंग को देखकर इसको एक या दो स्टॉप कम करके सही स्किन टोन को कैप्चर कर सकते है | 

Portrait Photography Ideas/Tips में आखिरी टिप है | 

अपने सब्जेक्ट के साथ कम्फर्टेबल रहे |

Model having photoshoop
Phtographers and Model

 जरुरी नहीं की आपका सब्जेक्ट हमेशा कोई जानकर ही होगा बहुत सी बार ये कोई अनजान व्यक्ति या कोई क्लाइंट हो सकता है | फोटो खींचने से पहले आप अपने सब्जेक्ट की पसंद ना पसंद को जानले | 

उन्हें महसूस करवाए की आप पर ट्रस्ट किया जा सकता है | अपने सब्जेक्ट के साथ हसी मजाक करे | अपने सब्जेक्ट की तारीफ़ करे जिससे उन्हें कॉंफिडेंट मिलेगा और कैमरा के सामने एकदम कम्फर्टबल रहेंगे | 

फोटोग्राफी लाइट्स के प्रकार पोर्ट्रेट् फोटोग्राफी के अंदर

तो ये थी कुछ Portrait Photography Ideas/Tips | इसके इलावा भी बहुत सी चीजे  होंगी लेकिन ये कुछ जरुरी चीजे है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए|

हर फोटग्राफर का अपना एक अलग स्टाइल होता है आपका भी होगा अपने स्टाइल में बस इन टिप्स को जोड़े और देखिये आपके पोर्ट्रेट्स कैसे बदलते है | 

और क्या सीख सकते है ?

More to explorer

Comments are closed.