Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

X-Sync Speed and its Functioning

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

X-sync क्या होता है ? What is X-Sync?

teaching X- Sync speed
X-Sync

X-Sync सबसे तेज शटर स्पीड है जिस पर कैमरे का शटर एक साथ पूरे सेंसर को पूरी तरह से एक्सपोज्ड  करता है, जिससे फ्लैश को fire करने पर पूरे चित्र को समान रूप से एक्सपोज्ड करने का अवसर मिलता है।

 बहुत से कैनन और Nikon कैमरा की X-Sync स्पीड 1/160  या 1/200 तक होती है | यदि आप कोई फ़्लैश का इस्तेमाल करते है जैसे की सिम्पेक्स या सोनिआ जो हाई स्पीड sync को सपोर्ट नहीं करती तब आप शटर स्पीड को X-sync से ज्यादा नहीं रख पाओगे | अगर आपको इन्ही फ़्लैश को हाई शटर स्पीड पर इस्तेमाल करना है तो आपको कैमरा मॉडल्स ऐसे लेने होंगे जिनकी X-सिंक स्पीड ज्यादा हो | 

Canon का 1DX आपको 1/250 तक की sync स्पीड देता है वही Nikon के D40 की स्पीड है 1/500. 

X-Sync Speed and its Functioning

Love my work ? You can buy me a Coffee for just $3 :)

Buy me a coffeeBuy me a coffee

X-Sync किसके लिए जरुरी है  ?

यदि आप वो है जो एक्शन फोटोग्राफी करते है या इंडोर स्पोर्ट्स जैसे की basketball को शूट करते है तो ये आपके लिए जरुरी रहेगा क्यूंकि आपको हमेशा सब्जेक्ट फ्रीज करने के लिए हाई शटर स्पीड चाहिए होगी | और यदि आपके कैमरा मे X-Sync कम है तो आप एक्शन शॉट्स को कैप्चर अच्छे से नहीं कर पाएंगे | 

क्या कैमरा बदलना है Solution ?

आपको कभी भी अपना कैमरा x-सिंक को देखकर नहीं लेना चाहिए | क्यूंकि उदाहरण के तोर पर Nikon D4 का X-सिंक D40 से कम है जबकि दोनों में से D4 महंगा और ज्यादा अच्छे फीचर्स का है | 

आपको क्या करना चाहिए ?

यदि अपने ठान ही लिया है की आपको X-Sync हाई चाहिए ही तो उसके लिए एक PocketWizard FlexTT5 आता है |  जो आपकी X सिंक को बढ़कर 1/400 से 1/8000 तक कर सकता है | तो आपको अगर शौंक है फ़्लैश इस्तेमाल करते समय तेज शटर स्पीड पे शूट करना तो इसका इस्तेमाल करिये | 

this image check the latest price of the product

लेकिन X स्पीड काम कैसे करता है ?

ये समझने के लिए 

Koldunov Brothers  ने एक बहुत इन्फोर्मटिवे वीडियो बनाया है | निचे देखे वीडियो को | 

Video by :- Koldunov Brothers
<blockquote class="embedly-card"><h4><a href="https://photobasics.in/wp-content/uploads/2019/07/2-8.png">null</a></h4><p>null</p></blockquote>
<script async src="//cdn.embedly.com/widgets/platform.js" charset="UTF-8"></script>

Use this code to embed the image on your website…

Also Learn :-


More to explorer

Comments are closed.