Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Shutter Speed किसे कहते हैं कैमरे का Shutter कैसे काम करता है

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Shutter Speed किसे कहते हैं | कैमरे का शटर कैसे काम करता है

Shutter Speed भी Aperture ISO के साथ साथ मिलकर किसी इमेज का एक्सपोज़र तय  करती है |

शटर स्पीड ही तय करती है कि आप की फोटो कितनी ज्यादा चमकदार होगी या ब्राइट होगी |

यदि आप अपर्चर  सीखना चाहते हैं तो यहां क्लिक कीजिए |

अपर्चर की  तरह ही मैं इस आर्टिकल को आसान भाषा में आप लोगों को समझाने की कोशिश करूंगा |


If you love my work then please support me by just buying a coffee :) I promise I will deliver you such knowledge till eternity :)

Buy me a coffeeBuy me a coffee


1. कैमरा शटर क्या होता है |

 शटर स्पीड को जान लेने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि कैमरा शटर किसे  कहा जाता है

दरअसल कैमरा सेंसर के आगे का एक पर्दा होता है जब भी हम शटर बटन को दबाते हैं तो वह पर्दा कुछ समय के लिए ऊपर उठ जाता है जिसके कारण लेंस के द्वारा अंदर आई हुई लाइट को कैमरा सेंसर से टकराने का मौका मिल जाता है जिस वजह से हमें एक अच्छी ब्राइट इमेज मिलती है | जब सेंसर भरपूर तरीके से लाइट को इकट्ठा कर लेता है तो शटर खुदखुद नीचे आ जाता है ताकि और ज्यादा लाइट  अंदर ना आ सके |

शटर बटन को शटर बटन इसलिए कहा जाता है | क्योंकि ये शटर को ऊपर निचे होने में सहयता करता हैफोटो खींचते समय जो आपकी कैमरा में एक आवाज आती है दरअसल वह शटर का  ही आवाज  होता है|

2. शटर स्पीड क्या है |

 आप लोगों को शटर के बारे में तो अच्छे से समझ आ गई हो गई अब देखते हैं कि शटर स्पीड किसे कहते हैं | शटर  कितने टाइम तक ऊपर रहेगा इसका कंट्रोल फोटोग्राफर के पास में होता है |

 या यूं कहें कि शटर कितने समय तक लाइट को कैमरा सेंसर तक आने देगा यह फोटोग्राफर तय  करता है और इस टाइम को शटर स्पीड कहा जाता है|

 जब आप एक लंबे समय के शटर स्पीड यूज करते हैं तो आप इमेज सेंटर को काफी ज्यादा टाइम तक लाइट के सामने रखते हैं जिसके कारण आपकी जो इमेज है काफी ज्यादा ब्राइट आती है |

 और जब आप शटल को काफी कम समय के लिए खुला रखते हैं तो लाइक काफी कम समय के लिए इमेज सेंसर तक जाती है जिसके कारण आपकी  इमेज  डार्क |

  शटर स्पीड सिर्फ इमेज की ब्राइटनेस एकदम इसके लिए ही  इस्तेमाल नहीं होती |

ज्यादा समय तक शटर को खुला रखने से आपका सब्जेक्ट धुंदला भी हो सकता है कुछ कुछ जगह पर आप इसे इस्तेमाल कर सकते है अपनी कला को दिखने क लिए :-

तेज शटर स्पीड में आप सब्जेक्ट को जमा सकते है फोटो क अंदर जैसा की निचे दिए गए कुछ उधाहरणो में दिखाया गया है की किस प्रकार से तेज या धीरे शटर स्पीड आपके सब्जेक्ट पर प्रभाव डालते है |

3. शटर स्पीड को कैसे नापते है |

जब शटर स्पीड सेकंड से कम होती है  तब शटर स्पीड को दूसरे का अंश  या फ्रेक्शन ऑफ सेकंड  से नापा जाता है |

 उदाहरण के तौर पर 1 / 4  का मतलब है सेकंड का एक चौथाई हिस्साऔर 1 / 250   का मतलब है सेकंड का ढाई सौवा  हिस्सा

 ज्यादातर कैमरा 1 /4000 ऑफ सेकंड  और कुछ कुछ कैमरा 1 /8000   ऑफ सेकंड तक शटर स्पीड को नाप सकते हैं |

 वहीं दूसरी तरफ सबसे लंबी शटर स्पीड 30  सेकंड की है |

 अगर आप चाहें तो इस से भी लंबी शटर स्पीड  का इस्तेमाल कर सकते हैं|  इस से भी लंबी shutter speed का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक्सटर्नल Remote Trigger की आवश्यकता होगी जो कि अप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खरीद सकते हैं |

यहाँ से खरीदे रिमोट ट्रिगर |

नीचे दी गई इमेज से आपको शटर स्पीड के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी |

Shutter Speed Table
Shutter Speed Table

कोई भी शटर स्पीड जो की 1 /100 से ज्यादा हो उसे फ़ास्ट  शटर स्पीड कहा जाता है |

किसी भी चलते हुए सब्जेक्ट को अगर हम उसी क स्थान पर जमाना चाहते है फोटो के अंदर उस समय हम फ़ास्ट शटर स्पीड का इस्तेमाल करेंगेजैसा की आपको बताया की शटर स्पीड जितना काम होगा उतना समय तक शटर खुला रहेगा और उतने समय तक लाइट सेंसर तक जाएगी तो यदि आप बेहद तेज रौशनी में फोटो खींच रहे है तो आप फ़ास्ट शटर स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे आपके फोटो में मोशन बलर भी नहीं आएगा |

मोशन ब्लर सब्जेक्ट की गति के कारन वह धुंधला पैन है जो हम शटर स्पीड स्लो  रखने के कारण  तस्वीर में कैद करते  है |

वही स्लो शटर स्पीड 1 /100   से नीचे  किसी भी शटर स्पीड को स्लो शटर स्पीड कहते है | यह शटर स्पीड रात के समय में फोटोग्राफी करने में बहुत सहायक है|   या फिर आप जानबूझकर अपने सब्जेक्ट को मोशन ब्लर करना चाहते हैं  तब भी आप स्लो शटर स्पीड का इस्तेमाल कर सकते है |

स्लो शटर स्पीड एस्ट्रोफोटोग्राफी में बहुत सहायक है|   स्लो सेटिंग स्पीड की वजह से आप सौरमंडल की काफी सारी गतिविधियां अपने कैमरा में   कैद कर सकते हैं
जैसे कि मिल्की वे  सप्त ऋषि मंडल इत्यादि |

 शटर  स्पीड को ठीक से समझने के लिए आपको अपने कैमरे में इसका इस्तेमाल करना होगा इस्तेमाल करने के लिए अपनी कैमरा के ऊपर डायल को T या tv मोड में लेकर जाए

tv mode in camera
tv mode in camera

इस मोड में आप केवल शटर स्पीड डीसाइड करेंगे और बाकि सभी एक्सपोज़र सेटिंग्स कैमरा खुद बखुद देखलेगा | अब अलग अलग शटर स्पीड पर एक ही  तरह की तस्वीर खींचे अछि या बुरी की चिंता न करे आप सिर्फ सीखे की क्या होता है जब आप अलग अलग शटर स्पीड पर एक ही जैसी  तस्वीर खींचते है |

कुछ इस तरह से दिखती है शटर स्पीड आपके कैमरा में

Shutter Speed in Camera
Shutter Speed in Camera

आप लोगो के लिए एक होमवर्क है :-

 अपने कैमरे को टीवी टीवी मोड या टी मोड पर डाले और शटर स्पीड को ३० पर सेट करे और अपने घर के पंखे को सबसे तेज स्पीड पर चला कर उसकी तस्वीर खींचे |

अब धीरे धीरे शटर स्पीड को बढ़ाये और फिरसे तस्वीर खींचे | मुझे Photobasics  पर मेल करे वह तस्वीर जिसमे आपका पंखा रुका हुआ दिखाई देरहा है और साथ ही एक तस्वीर वह जिसमे पंखे में मोशन बलर दिखाई दे रहा है | दोनों तस्वीरो के साथ उसकी शटर स्पीड आवश्य लिखे | 

आप तस्वीर को Photobasics के ग्रुप में शेयर कर सकते है |

यदि  आप अभी तक फोटो बेसिक्स के फेसबुक पेज से या ग्रुप से नहीं जुड़े हैं तो अभी जुड़े वहां  बहुत सारी है  फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी आप हिंदी में हासिल कर पाएंगे |

 इस आर्टिकल में शटर स्पीड को मैंने अच्छे से समझाने की कोशिश की है यदि आपको किसी प्रकार का कोई पसंद है तो आप सवाल जवाब वाले पेज पर जाकर पूछ सकते हैं|

 इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलेधन्यवाद |

Shutter Speed किसे कहते हैं कैमरे का Shutter कैसे काम करता है

More to explorer

Comments are closed.