Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

Beautifully wrapped gift
Beautifully wrapped gift

बेस्ट गिफ्ट आइडियाज के लिए आप अगर यह आर्टिकल पढ़ने आये है तो आप भी उन सभी लोगो की तरह कंफ्यूज होंगे जो अपने फोटोग्राफर दोस्तों या रिश्तेदारों को देना चाहते है त्योहारों पर गिफ्ट. क्या आपकी बहन या आप भाई भी है कैमरा क्लिक की आवाज के दीवाने और आप उनके लिए देना चाहते है कोई खास गीफट, तो आप एकदम सही जगह पर है | 

 त्यौहार आने वाली है और ना जाने आपस में भाई बेहेन कितना लड़ते हो लेकिन त्योहारों या बर्थडे के समय पर आपस में एक दूसरे के लिए प्यार उमड़ ही जाता है |आपका बजट 1000 हो या 200 इस आर्टिकल में उन सभी budgets के लिए गिफ्ट आइडियाज है | हमारा मानना है की गिफ्ट हमेशा भावनाओ से दी जाती है नाकि उसका भाव देखकर | और इसीलिए आपके फोटोग्राफर्स भाई या बहन के लिए हमने कुछ चुनिंदा गिफ्ट आइटम्स इस आर्टिकल में शामिल किये है | 

आइये देखते है 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

में पहला गिफ्ट है


Beginner’s Photography Guide (Dk)

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000
Source : Amazon.in

जी हाँ दोस्तों एक किताब आप कहेंगे किताब से क्या फ़ायदा होगा तो दोस्तों यह किताब में फोटोग्राफी से सम्बंधित वो सारे जानकारिया है जो शुरुआती तोर पर हो या अभी सिख रहे हो आपके लिए आवश्यक है | ये किताब ज्ञान का सागर है अपने भाई बहन को यह किताब गिफ्ट करके आप उनके जीवन में ज्ञान के साथ साथ उनकी रुचि को भी बढ़ावा दोगे इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती | 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

प्रिंटेड Cushion cover फोटोग्राफर्स के लिए 



यह एक cushion cover है filler के साथ जो फोटोग्राफर्स को बेहद पसंद आएगा , इसमें एक फोटोग्राफर कैमरा पकड़ कर खड़ा है यह देखकर आपके बहन या भाई जो फोटोग्राफी पसनद करते है बेहद खुश होजाएंगे | हो भी क्यों न हमारी मानिये तो इसके बाद इसी पिलो का इस्तेमाल वह  सोने के लिए भी करेंगे | यह तो हर किसी के बजट में भी है और आपको इसे एक बार जरूर try करना चाहिए | 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

लेंस मग

cofee mug camera lens
Source : Groupon

ये गिफ्ट आइटम हमारा सबसे पसंदीदा है | बहार से देखने में यह एक लेंस लगता है एकदम असली लेंस की तरह लेकिन असल में यह एक कॉफी मग है | कोई ऐसा वैसा कॉफी मग नहीं इस मग की खास बात यह है की ये आपकी कॉफी को काफी समय तक गरम रखेगा | 

आप खुद सोचिये इस मग में जब आपका भाई या बहन कॉफी पिएंगे तो उनके दिमाग में हर पल फोटोग्राफी का ख्याल आएगा जिससे उन्हें काफी ख़ुशी भी मिलेगी | 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

Camera Pendrive 

camera models pendrive
Source : lelong

Rakhi gift ideas for sisters में ये है सबसे ज्यादा क्यूट दिखने वाला गिफ्ट | यह आपको बहार से किसी कैमरा का छोटा सा मोडल लगेगा लेकिन जब आप इसके लेंस को अलग करेंगे तो यह असल में है एक pendrive जो की काफी इंटरेस्टिंग सा गिफ्ट आइटम हैं | यह आपकी बहन या भाई की खींची हुई फोटोज को ट्रांसफर करने में काफी मदद करेगा और इसे जब किसी के सामने निकलकर अपने लैपटॉप से जोड़ेंगे तो वो भी सोचेगा की वह कितने बड़े फोटोग्राफी लवर  आप | 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

फोटोग्राफी वाल पेपर |

Wall sticker
Source :- Amazon

आजकल वाल स्टिकेर्स बहुत चले हुए है और ये काफी अछे  भी लगते है | यदि आप कुछ इस तरह का गिफ्ट देने का सोच रहे है जो आपकी बहन या भाई की नजरो के सामने रहे जो उसके फोटोग्राफर होने का हरपल एहसास दिलवाता रहे तो यह आपके लिए एकदम सही चुनाव होगा |  इस वाल स्टिकर को लगाने के लिए आपको बस जरुरत है तो 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

यहाँ देखे बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000  

यहाँ देखिये कोनसे है 30000 की रेंज में बेस्ट DSLR. 

Camera Bag

Amazon camera bag
Amazon Camera Bag | Source : Google Images

कैमरा ख़रीदा हुआ हो या खरीदना हो उसको रखने के लिए बैग भी चाहिए होगा हमारी Rakhi gift ideas for sisters and brothers who are photographer में आखिरी गिफ्ट आइटम है एक अच्छा टिकाऊ और budget फ्रेंडली कैमरा  बैग | 

दोस्तों DSLR महंगे आते है और ऐसे में इनकी केयर करना बहुत जरुरी हो जाता है यदि आप एक अचे बैग में इन्वेस्ट नहीं करेंगे तो आप शायद अपने कैमरा को नुक्सान पहुंचा सकते है | इसीलिए यह भी एक अच्छा गिफ्ट आइटम बन जाता है आपके भाई या बहन के लिए | 

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000


5 in 1 Reflector

5 in one reflector
5 in one Reflector

रिफ्लेक्टर फोटोग्राफी मे एक्सटर्नल लाइट का काम करता है | मानलो आपके पास कोई लाइट नहीं है और आप दिन में बहार पोर्ट्रेट या फैशन शूट कररहे है और सूरज एकदम सर पर है

ऐसे में आपके सब्जेक्ट के नाक और आँखों के निचे एक अलग सी परछाई आएगी तो ऐसे में आप या तो लाइट का इस्तेमाल करेंगे और अगर लाइट नहीं है तो आप रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है |

रिफ्लेक्टर से आप सूरज की रौशनी को रिफ्लेक्ट करके सीधा सब्जेक्ट पर डाल सकते है जो की आपको अछि फोटोज खींचने में मदद करेगा |

रिफ्लेक्टर को गिफ्ट की तरह देना बेहद समझदारी वाला ऑप्शन होगा क्यूंकि बहुत से लोग इसके बारे में नहीं सोचते और ये काफी जायद जरुरी अक्सेसरीज़ में से एक है | यहाँ देखिये इसका प्राइस

this image check the latest price of the product

तो यह थे कुछ

Best Gift Ideas for Photographers Under INR 1000

मुझे विश्वास है आपको इनमे से कुछ आइडियाज पसंद आये होंगे अगर आपके पास इसके इलावा भी कोई आईडिया है तो कमेंट में हमसे शेयर करे हम इसे अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ेंगे | 

आगे पढ़िए 

भारत में फोटोग्राफी करियर क्या है | 

More to explorer

Comments are closed.