Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 हिंदी में |

Image from Pexels
Image from Pexels

आजकल फोटोग्राफी का हर किसी को शौंक है इसका श्रेय इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग websites  को जाता है | 

हर कोई अपने अंदर का फोटोग्राफर दिखाना चाहता है | फोटोग्राफी करने के लिए पहले के जमाने में कैमरा जरुरी था लेकिन दोस्तों ये है 2019 नयी सदी | आज के समय में DSLR के साथ साथ मोबाइल फ़ोन cameras भी एक दम अछि क्वालिटी की इमेजेज खींचने में मदद करते है बस मोबाइल फोटोग्राफी की कुछ टिप्स हमें पता होनी चाहिए | 

यह 13 टिप्स बदल सकती है आपकी स्मार्टफोन फोटोग्राफी | 4 नंबर है मेरी पसंदीदा | 

 दोस्तों इस आर्टिकल में हमने कुछ मोबाइल फ़ोन्स उनके कैमरा परफॉरमेंस के हिसाब से सेट किये है | ध्यान रखे इस आर्टिकल में मै आपको केवल और केवल कैमरा के बारे में ही बताने वाला हूँ | 

अगर आप स्मार्टफोन की परफॉरमेंस और बाकि टेक्निकल चीजों को जानना चाहते है तो किसी भी फ़ोन पर क्लिक करके जान सकते है | 

तो चलिए Best Budget Camera Phone for mobile photography में हमारा पहले फ़ोन से शुरुआत करते है | 

Redmi Note 7 pro

Redmi Note 7Pro
Redmi Note 7 Pro

इस फ़ोन को खास बनाता है इसका 48 MP का कैमरा सेंसर जिसका अपर्चर है f /1.79 , इसमें Sony IMX586 camera sensor है जो की 4 गुना ज्यादा पिक्सेल्स देता है एक 12 mp वाले फ़ोन के मुकाबले | यदि आप को डिटेल्स पसंद है और फोटोस को प्रिंट करनवाने के शौक़ीन है तो ये फ़ोन DSLR जैसा ही काम करेगा | इसकी AI टेक्नोलॉजी कमाल की है |

इसकी AI टेक्नोलॉजी के कारन नाईट फोटोग्राफी बहुत आसान होगयी है और बाकि फ़ोन की तरह ये किसी तरह की आर्टिफीसियल दिखने वाली फोटोज नहीं दिखता है | इसी के साथ साथ इसका पोर्ट्रेट मोड भी कमाल है इससे खींची फोटोज को आप यहाँ देख सकते है

this image check the latest price of the product

OPPO F11

इस फ़ोन में है 48MP+5MP dual rear camera with normal, video, expert,

time-lapse, panorama, portrait, slow-motion |और 16MP front camera जिससे आप बेहतरीन सेल्फी के साथ साथ vlogs भी बड़े अच्छे से बना सकते है | इसका न्यूनतम अपर्चर है f/1.8 .

this image check the latest price of the product

Vivo Y17 pro 

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me
Source : NDTV Gadgets


यह फ़ोन की कैमरा और परफॉरमेंस दोनों ही कमाल की है | मिरर फिनिश के साथ में यह कैमरा फोन के अंदर है तीन AI यानि artificial Inteligence cameras . जो आपकी फोटोज को प्रोफेशनल बनाने में मदद करते है | 

Vivo Y17 pro में 3 cameras के कुछ खास फीचर्स है | 

इसमें पहला कैमरा 13 MP का main camera है | दूसरा camera 8 mp का सुपर वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा जो की पोर्ट्रेट कैमरा है 2 mp का है | 

यह कैमरा फ़ोन आपको लैंडस्केप फोटोग्राफी के साथ साथ पोर्ट्रेट्स और ग्रुप फोटोज को भी बेहतर बनाएगा | 

इसका वाइड एंगल लेंस 120 डिग्री तक के व्यू को दिखता है जो की आपको ज्यादा बड़ी व्यू पॉइंट देता है | 

वही अगर इसके फ्रंट कैमरा की बार करे तो यह आपको 20 mp में मिलता है|  यानि आपकी सुपर क्रिस्प सेल्फी आना तय है | 

इसके कैमरा में HDR और पोर्ट्रेट bokeh जैसे फीचर अंदर ही है | अगर आप फैन है vivo के तो यह फ़ोन आपके लिए बना है | 

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

Xiaomi Redmi Note 7S

Mi Global Home note 7 po
Source : MI Global Home

अगला फ़ोन रेडमी Fans के लिए है | यदि आप लोग नाईट फोटोग्राफी के दीवाने है और बजट फ़ोन की तलाश में है तो यह फ़ोन आपके लिए ही बना है | 

इसके कैमरा के कुछ खास फीचर है | 

48 MP का रियर कैमरा :- जो आपको देता है सुपर क्रिस्प फोटोज और साथ ही साथ नाईट फोटोग्राफी में बेहतरीन रिजल्ट्स | 

5 MP Portrait camera :- यह कैमरा आपको DSLR के जैसे फोटो ब्लर का ऑप्शन देगा और इसके साथ ही यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से Edge detection भी करता है | जिसकी वजह से आपको फोरेग्रॉउंड से बैकग्राउंड तक एक कंटिन्यू स्मूथ ब्लर देखने को मिलता है | 

इसके बाद आता है इसका फ्रंट कैमरा 

13 MP ब्यूटी फ़िल्टर के साथ जो आपको ओरिजनल फेस touchup देता है | 

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

Samsung Galaxy M20 64GB

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me
Samsung Galaxy M20 Source :- NDTV Gadgets

अगर आप Samsung के फैन है तो ये फ़ोन आपको जरूर पसंद आएगा | Samsung Galaxy M20  है 

Best Budget Camera Phone की लिस्ट में तीसरे नंबर पर | इसका फुल HD डिस्प्ले आपको क्रिस्टल क्लियर इमेज देखने का विकल्प देता है | इस फ़ोन में इमेज एडिटिंग करने में आपको बहुत मजा आने वाला है | 

आप इमेज एडिटिंग के लिए कोनसी Apps का इस्तेमाल करते है | 

यहाँ देखिये मेरे कुछ टॉप 5 इमेज एडिटिंग application  जो है एंड्राइड के लिए | 

चलिए बात करते है इसके कैमरा फीचर्स की | 

इसमें आपको मिलता है 13 mp का मैं कैमरा और एक दूसरा कैमरा है 5 mp का। 

Main Camera का अपर्चर f/1.9 है और सेकेंडरी यानि दूसरा कैमरा जो की एक वाइड एंगल है उसका अपर्चर है | f/2.2 . 

इस कैमरा की लौ लाइट परफॉरमेंस उतनी अछि नहीं है अगर बाकि कैमरा फ़ोन के साथ compare करे तो | 

लेकिन फिर भी एक अछि लाइट में ये देता है एक अछि दिखने वाली क्वालिटी की फोटो | 

ये एक बजट फ़ोन ज्यादा और कैमरा फ़ोन कम है तो अगर आप बजट के हिसाब से देखरहे है तो ये फ़ोन ले सकते है | 

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

Honor 8X

honor 8x black
Honor 8x Source :- Sharafdg.com

Honor 8X में है ड्यूल कैमरा सेटअप 

इसका मैं कैमरा है 20 mp का f/1.8  और जो दूसरा कैमरा है जो की एक पोर्ट्रेट camera है | 

उसका 2mp सेंसर है | इसमें एक फ्रंट कैमरा भी है जो की 16 mp तक है और बेहतरीन सेल्फीज़ के लिए माना जाता है | 

इस कैमरा में काफी सारे DSLR जैसे फीचर है जैसे की प्रो मोड, नाईट मोड , अपर्चर मोड ये आपको बेहतर इमेजेज में करता है मदद | 

इस फ़ोन की प्रो मोड से आप मैन्युअल ISO को भी चेंज कर सकते हो जो की नाईट फोटोग्राफी में काफी सहायक रहता है | 

इस कैमरा का वीडियो परफॉरमेंस 4k तक है और बेहद बेहतरीन स्लो मोशन के लिए यह माना जाता है | 

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

Best Budget Camera Phone में आखिरी फ़ोन Xiaomi fans के लिए है |

MI A2

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me
MI A2 Source : Go Shop

इस फ़ोन की टैगलाइन ही picture perfect photos है | इस फ़ोन में है 12MP + 20MP AI dual rear camera.जो दिन हो या रात आपको हमेशा बेहतर फोटोज देगा |

इस फ़ोन में 20MP AI front camera भी है जो की AI Beautify 4.0 के साथ आता है |

यह आपको बाकि फ़ोन के  मुकाबले फेक ब्यूटी से काफी हटकर स्किन टोन्स को वार्म और है| इस फ़ोन की खास बात है इसका सेंसर जो की SONY IMX 376 है|

यह बेहद अच्छा सेंसर माना जाता है जोकि Xiaomi के सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर देता है अल्ट्रा क्रिस्प इमेज.

Best Budget Camera Phone for mobile photography in India under 20000 Hindi Me

तो यह थे मेरी  नजर में कुछ Best Budget Camera Phones for mobile photography  | आपको कोनसा फ़ोन लेना चाहिए यह सोच मै आप पर छोड़देता हूँ |

आप जानते है आपके लिए क्या बेहतर है |

यदि आप मोबाइल फोटोग्राफी करते है तो ये कुछ टिप्स आपकी कर सकते है मदद


More to explorer

Comments are closed.